Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

Patra (Red) Set Of 10

कलर पात्रा कैसे तैयार होते है ?
कलर पात्रे तैयार होने में जो समय लगता है वो करीबन करीबन 1 महीना से लेकर सवा
महीने का लगता है जैसे ही बिना कलर के पात्रे तैयार हो जाते है सबसे पहले उन्हें चेक
कर कर उन पर नम्बरिंग की जाती है उसके बाद उस पर शुरू होता है धागा किनारी का
वर्क जिसमे अनुमानित 1-2 घंटे एक 10 की जोड़ में लगते है उसके बाद कलर का काम
शूरु होता है हाथ से एक हाथ कलर अंदर करने के बाद कम से कम उसको 24 घंटे सूखने
के लिए रखते है उसके बाद अगले दिन उस पर वापस से 320 नंबर 220 नंबर रेजमाल
लगा कर वापस से पेंट किया जाता है ये ही प्रोसेस अगले 15 दिन अंदर की ओर 15 दिन
 बाहर पेंट में लगता है उसके बाद उनको 2-3 दिन और सुखा कर धागे किनारी पर पैंट
 किया जाता है इस तरह करीब 1 से सवा महीने का समय लगता है
ओर ये सारा प्रोसेस किसी मशीन से नहीं किया जाता वही प्रोसेस
 जो साधु संत पात्रे कलर करने में करते उसी तरह से किया जाता है अंगुली से
और अगर टाइम के हिसाब से देखे तो एक पात्रे कलर में अनुमति समय जो लगता है वो है
 35-40 घंटे तब जाकर कही कलर पातरा तैयार होता है
 

*
₹ 19,000.00
Delivery date: 5-8 days
Customers also bought

Raksha Potli Hand Made Strong and Pure Dhaga Braslete (Pack of 100)

₹ 200.00 ₹ 150.00

Floating Oil Wicks/Diya Bati/Ring Boya - 500 wicks

₹ 255.00 From ₹ 175.00