Friday, 27 June, 2025
aana aana sab milke, aana aana
आना आना सब मिलके आना
तपस्वी के आज गुण गाना ... २
मुक्ति के राहो पर जाना ... तपस्वी.
तपस्या से देखो, कर्मो को घटाये
तपस्या ही मुक्ति का, द्वार दिखाये
आत्मा की सरिता से, शुभभाव आये
हम सभी मिलके, अभिनंदन गाये
तप जप से शुध्दि बढाना ... तपस्वी ...
तपस्या तो कल्याण कारी कहाये
तपस्या तो मंगलकारी मनाये
तपस्या से विघ्न सारे टल जावे
तपस्या से आनंद मंगल रचाये
तपस्या से मुक्तिपद पाना ... तपस्वी