Thursday, 26 June, 2025
duniya se, duniya se sahara, duniya se sahara kya lena
दुनिया से सहारा क्या लेना तेरा एक सहारा काफी हैं,
कुछ कहने की क्या जरूरत हैं, तेरा एक इशारा काफी हैं ॥
धन दौलत का क्या करना हैं,
इन महलो का क्या करना हैं ।
जिंदगानी चार दिनों की हैं,
चरणों में गुजरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
माना दुनिया रंगीन तेरी,
हर चीज बनाई हैं तुने ।
देखु तो क्या क्या देखु प्रभु,
बस तेरा नजारा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
वैकुंठ नहीं और स्वर्ग नहीं,
हमें मुक्ति का क्या करना हैं ।
तेरे चरणों मे बस जगह मिले,
बस यही आसरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
Source - Duniya Se Sahara Kya Lena