Friday, 27 June, 2025
guru ka aagman, guru, dada guru
कुम कुम पगले आप पधारो
दोनों हाथों से आशीष लूट लो
आनंद से झूमें ये मन
जीवन हुआ है धन्य धन
हुआ गुरु का आगमन
झुका के सिर करें नमन
पलके बिछा रहे हैं हम
खुशी से आँखें भी हैं नम
खिला है पुण्य का चमन
मिला है पुण्य से ये धन
कुम कुम पगले आप पधारो
दोनों हाथों से आशीष लूट लो
माँगे धर्मलाभ, माँगे आशीर्वाद
राखो हम चरण शरण
तरन तारनहार नाम है गुरुवर तुम्हारा
आनंद से झूमें ये मन
जीवन हुआ है धन्य धन
हुआ गुरु का आगमन
झुका के सिर करें नमन
पलके बिछा रहे हैं हम
खुशी से आँखें भी हैं नम
खिला है पुण्य का चमन
मिला है पुण्य से ये धन
Source - Guru Ka Aagman | Vicky D Parekh