Wednesday, 25 June, 2025
jab khidaki, jab khidki, jab khidki kholu
जब खीडकी खोलुं तो, तेरा दर्शन हो जाये (३) मेरे घर के
आगे भैरवनाथ, तेरा मंदिर बन जाये मेरे घर के ... मेरे घर के ...
जब आरती हो तेरी, मुजे घंट सुनाई दे मुजे रोज सवेरे
बाबा, तेरी मूरत दिखाई दे जब भजन करे कोई, रस
कानोमे घूल जाये (२) जब खीडकी खोलुं तो ... मेरे घर ...
आते जाते बाबा, तुमको में प्रणाम करुं जो मेरे लायक हो,
कुछ एसा काम करूं
तेरा सेवा करने से, मेरी किस्मत खुल जाये (२)
जब खीडकी खोलुं तो ... मेरे घर ...
नजदीक रहेंगे तो, आना जाना होगा हम भक्तो का बाबा,
मिलना जुलना होगा हम पास रहे तेरे जल्दी वो दिन आये (२) मेरा काम चलेगा बाबा, तेरे दर्शन होने से, (२)
जब साथ रहे दोनो, जल्दी वो दिन आये जब खीडकी खोलुं
तो ... मेरे घर ...
Source - Jab Khidiki Kholu Tho