Thursday, 5 October, 2023
Janam Janam Ye Paavan Hoga
(तर्ज- झिलमिल सितारो का)
जब जब प्रभुजी तोरा दर्शन होगा
जनम जनम ये पावन होगा
एक झलक तेरी ऽ पाये तो
शुद्ध ये जीवन होगा
पतित पावन, प्रभुजी अजर अमर हो 2
त्रिभुवन वासी लेते क्यों नहीं खबर हो 2
धरती पे जा तेरा आयन होगा
जनम जनम ये पावन होगा ॥1॥
वंदन हमारा हैं, हम तेरे ही पुजारी है 2
दीन दयालू तेरे दर के भिखारी हैं 2
तेरा वचन मन भावन होगा
जनम जनम ये पावन होगा ॥2॥
तेरा ही भजन, और तेरी ही लगन है।
युवक मंडल तेरा तेरे प्रभु ध्यान में मगन
भगवन तेरा कब आवन होगा
जनम जनम ये पावन होगा ॥3॥