शनिवार, 7 अक्तूबर 2023
कैसे-कैसे अवसर में गुरु
राग- सहाना ताल 3
कैसे- कैसे अवसर में गुरु, राखी लाज हमारी।
मो को सबल भरोसो तेरो, चंद्र सूरि पट धारी ।
तुम बिन और न कोई मेरा, इस जग में हितकारी।
मेरा जीवन हाथ तुम्हारे, लेजो आप बिचारी
कैसे कैसे ॥1॥
आगे तो कई बार हमारी, चिंता दूर निवारी ।
अबकी वीरीया भूल मत जाओ, सद्गुरु पर उपकारी
कैसे कैसे ||2||
आप के दास लाज गुजर की रखीयो जसधारी।
मेरे श्री जीन कुशल सुरींद का बड़ा भरोसा भारी
कैसे कैसे ||3||