Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

मेरा छोटा सा संसार

mera chota sa sansaar, mera, mera chotasa

मेरा छोटा सा संसार,
भेरू आजाओ एक बार (2)
भेरू आजाओ भेरू आजाओ ......

तुम दिनानाथ कहाते हो
दुःखियों के दर्द मिटाते हो
भेरू मेरी भी सुनलो पुकार
भेरू आजाओ एक बार
मेरा छोटा ....

लाज मेरी बचानी पड़ेगी
नैया पार लगनी पड़ेगी
मेरी नैया के खेवनहार
भेरू आ जाओ एक बार
मेरा छोटा ...

मैं तो झुठे जगत का सताया
अब द्वार तुम्हारे में आया
भेरू मुझ को भी दे दो प्यार
भेरू आ जाओ एक बार
मेरा छोटा ......

मेरे आँखों के आंसू तोह देखो
चौरासी के चक्कर को मेटो
तुम जीते मेरी हुई हार
भेरू आजाओ एक बार
मेरा छोटा.

छोड़ आया हूँ मैं सब सहारे
छोड़ दिए है अब सारे द्वारे
मैंने ढूंढा तुझे हर द्वार
भेरू आजाओ एक बार
मेरा छोटा .......

 

Source - Mera chota sa sansaar

अपनी भावनाएं व्यक्त करें 🙏
*