Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

नेम चरण

nem charan, charan, neminath

गिरनार नागर, नेम प्रभुवर, तरसे मारो मन
आओ तारी याद सतावें नेम प्रभुवर
बरसे नैना, तरसे नैना कब दोगे दर्शन
जूनागढ़ नी धरती कहती मिल जाओ भगवन

मेरो मन गिरनार मैं हैं अटक्यो
मेरो मन नेम चरणन मैं अटक्यो
बनके जोगन शौरीपुरा मैं
मिल जाओ प्रभु मुझको
मेरो मन गिरनार मैं हैं अटक्यो
मेरो मन नेम चरणन मैं अटक्यो

नेम प्रभु मारो, आप ही जीवन
तारी कृपा थी, मल्यु जिनशासन
आप ही मारा तारणहारा
मिल जाओ प्रभु मुझको
मेरो मन गिरनार मैं हैं अटक्यो
मेरो मन नेम चरणन मैं अटक्यो

नेम प्रभु, याद में तारी
बनी में तो राजुल प्यारी
अब आओ मेरे प्राण पियारे
मिल जाओ प्रभु मुझको
मेरो मन गिरनार मैं हैं अटक्यो
मेरो मन नेम चरणन मैं अटक्यो
बनके जोगन शौरीपुरा मैं
मिल जाओ प्रभु मुझको
मेरो मन गिरनार मैं हैं अटक्यो
मेरो मन नेम चरणन मैं अटक्यो
गिरनार नागर, नेम प्रभुवर, तरसे मारो मन
आओ तारी याद सतावें नेम प्रभुवर
बरसे नैना, तरसे नैना कब दोगे दर्शन
जूनागढ़ नी धरती कहती मिल जाओ भगवन

 

Source - Nem charan

अपनी भावनाएं व्यक्त करें 🙏
*