Wednesday, 25 June, 2025
trishala nandan, trishala mata, trishala nandan prabhu
त्रिशला नन्दनम, प्रभु परमेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
चंदना की तरह हम बुलाते नहीं॥
यशोदा वल्लभम् वीर जिनेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
मैय्या त्रिशला के जैसे हम सुलाते नहीं॥
त्रिजगदीश्वरम, मम हृदयेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम।
कौन कहता है भगवान सुनते नहीं,
गौतम स्वामी की तरह हम सुनाते नहीं॥
ॐ हीं श्री अर्हम, महावीरेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम,
कौन कहता है भगवान मिलते नहीं,
सच्चे दिल से उन्हें हम बुलाते नहीं॥
ॐ हीं श्री अर्हम, महावीरेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम I