Wednesday, 25 June, 2025
bhakti, bhakti ki hai, bhakti ki hai raat
भक्ति की है रात (2), दादा आज थाने आणो है, थाने
कोल निभानो हैं ... भक्ति की है रात ...
दरबार ओ दादा, ऐसो सज्यो प्यारो दयालु आपरो ..
सेवा में ओ दादा, सगळा खड्या आकर,
हकुम बस आप रो सेवा में थारी (2),
ओ दादा आज बीच जाणो हैं, भक्ति की है रात ... 1
भक्ति हैं ये प्यारी, भक्ति करा जमकर
प्रभु क्युं देर करो, वादो थारो दादा,
भक्ति में आवा रो, घणी मत देर करो, भजना सु थाने (2),
ओ दादा आज तो रिझाणो हैं, भक्ति की है रात ... 2
जा कुछ हैं मारो, अर्पण करा सारो प्रभु स्वीकार करो,
भक्तों सु गलती तो होती ही आई हैं, प्रभु मत ध्यान धरो,
मारा प्रभुवर (2), थारो दास ओ पुरानो है, भक्ति की है रात ... 3