Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

Jab Koi Nahi Aata Mere Dada Aate Hai

जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते है... (२)
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है... (२)

जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते है... (२)
मेरी नैयाँ चलती है,बतवर नहीं चलती,
किसी और की अब मुजको,दरकार नहीं होती,
में डरता नहीं जगसे, जब दादा साथमें है... (२) मेरे दुःख

जो याद करें उनको, दुःख हलका हो जाये
जो भक्ति करे उनकी, वे उनके हो जाये,
ये दिन बोले कुछ भी,पहचान जाते है... (२) मेरे दुःख

ये इतने बड़े होकर इन्हों से प्यार करे
अपने भक्तो के दुःख को प्रभु पलभर में दूर करे
सब भक्तो का कहना,प्रभु मान जाते है... (२) मेरे दुःख

मेरे मन के मंदिर में दादा का वास रहे,
वो पास रहे या न रहे,दादा मेरे पास रहे,
मेरे व्याकुल मन को ये जान जाते है... (२) मेरे दुःख


Source - Jab Koi Nahi Aata Mere Dada Aate Hai

Leave your comment
*