जय बोलो महावीर स्वामी की। 
घट-घट के अंर्तयामी की। 
जय बोलो महावीर स्वामी की ॥ 

इस जगत का उद्धार किया, 
जो आया शरण यो पार किया, 
जिस पीड़ सुनी हर प्राणी की,
जय बोलो महावीर स्वामी की...॥१॥

जो पाप मिटाने आया था,
इस भारत आन जगाया था,
उन त्रिशला नंदन ज्ञानी की,
जय बोलो महावीर स्वामी की...॥२॥

हो लाख बार प्रणाम तुम्हें, 
हे वीर प्रभु भगवान तुम्हें,
मुनि दर्शन मुक्ति गामी की, 
जय बोलो महावीर स्वामी की... जय.... ॥३॥