mere ghar ke aage dada, mere ghar 

जब खीडकी खोलुं तो, तेरा दर्शन हो जाये (३)
मेरे घर के आगे दादा, तेरा मंदिर बन जाये
मेरे घर के ... मेरे घर के ...

जब आरती हो तेरी, मुजे घंट सुनाई दे
मुजे रोज सवेरे दादा, तेरी मूरत दिखाई दे
जय जय आरति आदि जिणंदा, नाभिराया मरुदेवी को नंदा
जब भक्ति करे मीलकर, रस कानोमे घूल जाये (२)
जब खीडकी खोलुं तो ... मेरे घर ...

आते जाते दादा, तुजको में प्रणाम करुं
जो मेरे लायक हो, कुछ एसा काम करुं
वामानंदम नमो नमः श्री पार्श्वनाथाय नमो नम
त्रिशला नंदन नमो नमः श्री महाविराय नमो नम
तेरा सेवा करने से, मेरी किस्मत खुल जाये (२)
जब खीडकी खोलुं तो ... मेरे घर ...

नजदीक रहेंगे तो, आना जाना होगा
हम भक्तो का दादा, मिलना जुलना होगा
काम चले ना चांदी से, काम चले ना सोने से (२)
मेरा काम चलेगा दादा, तेरे दर्शन होने से, (२)
जब साथ रहे दोनो, जल्दी वो दिन आये
जब खीडकी खोलुं तो ... मेरे घर ...

 

Source - MERE GHAR KEH AAGE AADINATH TERA MANDIR BAN JAAYE