Wednesday, 25 June, 2025
tune khub diya, tune khub diya sab bhagaton ko,tune khub diya sab bhagato ko
तूने खूब दिया सब भगतो को अब आज हमारी वारी है माँ
आज हमारी वारी है मैया आज हमारी वारी है तूने खूब
दिया सब भगतो को
थोडा थोडा देने से काम न चले मुझको तो आज जी भर के मिले
बहुत दिनों इन्तजार किया मैया ने मांग ने का मोका दिया
ये सोच ले तू ये जान ले तू अब आज हमारी वारी है
तूने खूब दिया सब भगतो को
मांगते है माँ तू से इतना मेरा गुजरा चलता रहे तेरा दिया
हुआ खाता रहू बस तेरा दर्शन मिलता रहे चाहे कुछ भी
करो इनकार न करो क्यों की आज हमारी वारी है
तूने खूब दिया सब भगतो को
मांगे में मेरा जाता है क्या मैया से जी भर के मांगू गा,
वनवारी इतना ले जाउगा मांग ने दुबारा न आऊंगा थोडा
ध्यान रखना मेरी बात रखना क्यों की आज हमारी वारी है
तूने खूब दिया सब भगतो को
Source - Tune Khub Diya Sab Bhakto Ko