Thursday, 22 July, 2021
            
            
    _400.jpeg) 
    Tere Jaisa Veer Kahan
तेरे जैसा वीर कहा
कहा ऐसा महावीर
याद करे हैं दुनिया
प्रभु सबसे प्यारा....  
 
जब जिंदगी डराये 
या होसले हराये
अधियारी आंखो को बसो
एक तू ही याद आया
लड़खड़ाते पाओं को 
नाम आराम तेरा
याद करे हैं दुनिया 
प्रभु सबसे प्यारा....   

देदी प्रभुजी तुमने
सबको अमन की रहे
सिखलाया है सबी को
हर जिंदगी को चाहो
जिओ और जीने दो 
गुंज रहा नारा 
याद करे हैं दुनिया 
प्रभु सबसे प्यारा.... 


 
 
         
         
         
         
         
             
             
             
             
             
             
