શોધો
ગુજરાતી
બધા શ્રેણીઓ
  Menu Close
  Back to all

  दादा तेरी तस्वीर

  दादा तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते हैं यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है

  दादा तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते हैं
  यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है
  कभी तो तस्वीर से निकलोगे
  कभी तो भेरू दादा पिघलोगे

  हर आहट पर लगता मेरे दादा घर आये हैं
  हर बार मेरा दिल टुटा मेरी अँखियाँ भर आई हैं
  नींद न आये करवट बदल बदल कर सोते हैं
  यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है

  जाने कब आ जाये हम आँगन रोज गुहारें
  दादा इस छोटे से घर का कोना कोना संवारे
  जिस दिन दादा नहीं आते जी भरकर रोते हैं
  यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है


  यही सोचके घबराये क्या हम इसके हक़दार है
  जितना मुझको प्यार है क्या तुमको भी प्यार हैं
  यही सोचकर आँखे मसल मसल कर रोते हैं
  यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है


  दादा तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते हैं
  यही सोचकर अपने दोनों नैन भीगोते है

   

  ટિપ્પણીઓ
  તમારી ટિપ્પણી મૂકો Close