ऐक तेरा साथ हमको दो जहाँ से प्यार है।
कर दे नैय्या पार तेरा नाम तारण हारा है।
तु है तो एक सहारा है
पार लगा दे नाथ, पार लगा दे माथ मेरी नैय्या मझधारा हैं।
Library
भांदकजी रा मेला उपर, सारा बेला आइजो हो
आनों तो भक्तोरी टोली सावे लाईजा हो। बेला... ll1ll
पार्श्वनाथरी मुरत, मनि प्यारी लागे हो
सेवा पुजा भक्ती करता, आनन्द भवि हो। बेला...ll2ll
तेरे शरणे आया हूँ, कुछ ले के जाऊँगा,
घागर भर के जाऊँगा, नैय्या पार लगाऊँगा ।।टेर।।
तू सबकी जाने हैं, अंतर पहचाने हैं,
कर्मा, तुफानों की, माया को जाने हैं।
दिवाने है दिवाने को नजर चाहिए
पार्श्वनाथ बाबा तेरी नजर चाहिए 2
दिबाने हैं।
चंदनबाला ने माला जपी नाम की 3
दिल दिवाना प्रभु भक्ति बिन मानेना
ये प्यासा है बिन दर्शन मानेना !
दिल ये चाहे प्रभु भक्ति में लीन आज हो जाऊ
सत्य अहिंसा के नियमों पर में चलता ही जाऊ
मुख से प्रभु नाम को लेता जा
जा तुझको स्वर्ग का द्वार मिले
कंटकमय पथ से बच जाये
मुक्ती का टिकट तैय्यार मिले ॥धृ॥
भक्ती करता छुटे म्हारा प्राण प्रभुजी ऐऊ मांगू छू
रहे जन्म जन्म थारो साथ प्रभुजी ऐऊ मांगू छू !!
यारो मुखड़ो मनोहर ज्योया करू
रात दिवस रटन बारो करीया करू
जीवन में हो ऐसी घड़ी
मन में बस जाये मुरत तेरी 2
ये जीवन है दर्शन का प्यासा
प्यास बुझती हैं कब तक मेरी 2
गुरुदेव ! तुम्हे नमस्कार बार बार हैं
श्रीचरण शरण से हुआ, जीवन सुधार है ।।गुरुदेव।।
अज्ञान - तम हटाके ज्ञान ज्योति जगा दी
दृढ आत्मज्ञान में अखण्ड दृष्टी लगा दी
निश दिन सुमरो रे नवपद माला
कर्म का टूटे पल में ताला ॥ धू ॥
सुमिरन इस जीवन में दुख हर लेगा।
इक दिन चौरसी का सुख हर लेगा