Personal menu
Search
You have no items in your shopping cart.

मीठी पालडी - रजतवर्ष - सालगीरी

मीठी पालडी गामनां मीठां आदिनाथ,
राजाओना राजा शोभे ऋषभजीनो ठाठ...
मीठी पालडी गामनां मीठां आदिनाथ.

 

तो खरा सुखी श्रीमंत, ज्या मुखी णमो अरिहंत!

तो खरा सुखी श्रीमंत 

ज्या मुखी णमो अरिहंत ।। धृ. ।।

 

जो मंत्र नित्य हा गातो 

तो आनंदातच न्हातो 

जप करे णमोकाराचा 

पाचाही परमेष्ठींचा

तो श्रावक जैन जिवंत | | 1. | |

ध्वजा गीत
ध्वजा गीत

दादा ना देरासर पर उडे रे ध्वजा ...(२)

उडे रे ध्वजा ...उडे रे ध्वजा , एने जोवानी मजा..

 

फरके छे ध्वजा , एने जोवानी मजा..

दादा ना...दादा ना देरासर पर उडे रे ध्वजा ...

बरसा पारस सुख बरसा
बरसा पारस सुख बरसा

बरसा पारस सुख बरसा,

आंगन आंगन सुख बरसा

चुन चुन कांटे नफरत के,

तुम से लागी लगन पारस प्यारा
तुम से लागी लगन पारस प्यारा

तुम से लागी लगन,
ले लो अपनी शरण, पारस प्यारा,
मेटो मेटो जी संकट हमारा ||

प्रभु  महावीर
प्रभु महावीर

रहें हम महावीर के ही बनकर
ना श्वेतांबर, ना दिगंबर
हम जैन हैं, कहो हम जैन हैं

हर जनम में दादा तेरा साथ चाहिए
हर जनम में दादा तेरा साथ चाहिए

र जनम में दादा तेरा साथ चाहिए 

सर पे मेरे नाथ, तरा हाथ चाहिए २

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए 

मुझको तो बस इतनी सी सौगात चाहिए। 

दादा तुमसे मिलने
दादा तुमसे मिलने

दादा तुमसे मिलने का, सत्संग ही बहाना है-२ 

दुनियाँ वाले क्या जाने, मेरा रिश्ता पुराना हैं २ 

लाल दुपट्टा उड़ रहा है

रोज तेरी तस्वीर सिरहाने रखकर सोते हैं। 

यही सोचकर अपने दोनों नैन भिगोते हैं। 

बाबुल की दुआएं

गुरूराज तुम्हारे चरणों में, जीवन को थोड़ा प्यार मिले। 

मैं भूल सकूं दुनिया सारी, तेरा प्यार मुझे किरतार मिले।