श्री भगवती सूत्र में भी श्रावक की ज्ञान समृद्धि के विषय में वर्णन आता हैउसमें बताया है
कि ‘अभिगयजीवाजीवा उवलद्धपुण्णपावा आसव संवरणिज्जरकिरिया -
हिगरणबंधप्पमोक्खकुसला\' <\/span>जिसने जीव-अजीव को जान लिया, जिसे पुण्य पाप का
ज्ञान उपलब्ध है, जो आसव, संवर, निर्जरा, क्रिया, अधिकरणबंध और मोक्ष को जानने
में कुशल है अर्थात् जो आत्महित की अभिलाषा रखने वाला है, उसे सम्यक्त्व की प्राप्ति,
शुद्धि और स्थिरता के लिए नव तत्त्वों का बोध गहन रूप से प्राप्त कर लेना चाहिए।
प्रस्तुत पुस्तक में भावपूर्ण सुरम्य चित्रों सहित न्नव तत्त्व का भाव प्रकट किया गया है।<\/span><\/p>'}))