बाल श्रावक-श्राविकाओं के स्वाध्याय हेतु हर स्थानक में प्रतिदिन शिविरों आओ का आयोजन किया जाता है।
परन्तु शिविरों के लिये एक वैज्ञानिक पाठ्यक्रम का अभाव है।
आओ जैनिज़्म सीखें पुस्तक में वर्तमान शिक्षा पद्धति के अनुसार शिविरों के पाठ्यक्रम का संकलन किया गया है।
साप्ताहिक शिविरों में एक घण्टा तीस मिनट के पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिये पांच विभागों में बाँटा गया है।
पूरी पुस्तक में 6 माह के शिविरों का पाठ्यक्रम है।
पुस्तक में लगभग 200 से अधिक रंगीन चित्र हैं।